राजधानी रांची में एक बार फिर बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. 20 मई को ICAR-NASADH भोपाल के रामकृष्ण मिशन आश्रम, पोल्ट्री फार्म, मोरहाबादी से मुर्गियों के नमूनों में H5N1 AVN इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है। इसके बाद पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने मंगलवार को क्षेत्र में विशेष निगरानी के आदेश जारी किये. रांची उपायुक्त ने सभी विभागों को इसकी सूचना दे दी है और रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर दिया है. इसमें डॉक्टरों और विशेषज्ञों के साथ-साथ रामकृष्ण मिशन आश्रम के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है. रांची नगर निगम के नगर आयुक्त के साथ-साथ थाना प्रभारियों को गठित टीम को सहयोग करने को कहा गया है।
