हेमंत सोरेन को बड़ा झटका,सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव के लिए अंतरिम जमानत देन से किया इनकार।

Spread the love

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. बुधवार (22 मई) को अपनी दलीलें पेश करने के बाद जब जज ने याचिका खारिज करने की बात कही तो हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने याचिका वापस लेने की इजाजत मांगी. कोर्ट की अनुमति से उन्होंने याचिका वापस ले ली।



हेमंत सोरेन ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग करते हुए याचिका दायर की थी. उनके वकील कपिल सिब्बल ने आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए दी गई जमानत के आधार पर जेल से रिहाई की मांग की थी।

Leave a Reply