ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को समन जारी कर 24 मई को पूछताछ के लिए रांची क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है. मनीष रंजन पहले ग्रामीण विकास विभाग के सचिव थे. निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम के मामले की जांच के बाद मिले तथ्यों के आधार पर ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल, सहायक जहांगीर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 37 करोड़ रुपये जब्त किये और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. वह फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं।
