खूंटी-चाईबासा सीमा पर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एरिया कमांडर मारा गया

Spread the love

खूंटी-चाईबासा सीमा पर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सीपीआई माओवादी संगठन का एरिया कमांडर बुधराम मुंडा मारा गया है. यह मुठभेड़ खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग स्थित साके के सरवाड़ा जंगल में गुरुवार दोपहर को हुई. जानकारी के मुताबिक, रांची रेंज के वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर जिला पुलिस और कोबरा बटालियन नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी. इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. घटना की पुष्टि करते हुए डीआइजी अनुप बिरथरे ने बताया कि मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
माओवादियों के जमावड़े की गुप्त सूचना पर जिला पुलिस, कोबरा और अड़की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. इसी बीच सरवा जंगल में पुलिस की माओवादियों से मुठभेड़ हो गई. इसके बाद माओवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस की गोली से एक नक्सली मारा गया. जबकि बाकी नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

Leave a Reply