एक्सट्रीम बार में डीजे चालने वाले कर्मी की गोली मारकर हत्या।

Spread the love

चुटिया थाना क्षेत्र के रेडियंस ब्लू होटल के सामने एक्सट्रीम बार में घुसकर एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार रात करीब एक बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही चुटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को रिम्स ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बार में गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बार बंद होने के बाद चार-पांच युवक वहां पहुंचे थे. युवक ने बार स्टाफ से शराब मांगी। कर्मचारियों ने युवक को बताया कि बार बंद हो गया है। इसी बात को लेकर बार स्टाफ और युवकों के बीच बहस हो गई. इसी बीच एक युवक ने पिस्तौल निकालकर बार में डीजे बजाने वाले के सीने पर तान दी और गोली चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद युवक वहां से भाग गया। बार कर्मचारियों ने घटना की जानकारी चुटिया थाने को दी. सोमवार की सुबह नगर डीएसपी और थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस बार में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. बार स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply