जिले के एक कपड़ा और होटल व्यवसायी के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी हुई है. रात 10 बजे इनकम टैक्स की टीम कारोबारी के घर पहुंची और करीब तीन घंटे तक छापेमारी की. छापेमारी के बाद टीम वापस चली गयी. छापेमारी के दौरान टीम के साथ क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।

दरअसल, संजीव वस्त्रालय और रिद्धि-सिद्धि वस्त्रालय दुकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई. इसके अलावा होटल वृन्दावन में भी इनकम टैक्स की छापेमारी हुई. तीनों प्रतिष्ठान व्यवसायी अरुण सेठ के बताए जाते हैं। अरुण सेठ गोड्डा के बड़े कारोबारी हैं. छापेमारी में देवघर और भागलपुर की टीम शामिल थी।
छापेमारी के बारे में कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले इस तरह की कार्रवाई को लोग अपने-अपने तरीके से देख रहे हैं. वहीं, यह स्पष्ट नहीं है कि छापेमारी में क्या मिला।

गोड्डा के कारोबारी और राजनेता: इस वक्त इनकम टैक्स के निशाने पर एक और कारोबारी अमरनाथ टेकरीवाल के घर पर भी छापेमारी हुई. गौरतलब है कि होटल के अलावा हीरो बाइक शोरूम की कई गाड़ियों की अपनी एजेंसी भी है. नेता और विधायक प्रदीप यादव और उनके पीए के घर पर भी छापेमारी की गई. इधर एक बार फिर ऐसी कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है।