रांची कोकर और पिस्का मोड़ में ईडी की छापेमारी।

Spread the love

राजधानी रांची में एक बार फिर ईडी ने छापेमारी की है. बुधवार की देर शाम ईडी की टीम राजधानी रांची में दो ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम ने बुधवार को कोकर के अयोध्यापुरी रोड नंबर 1 में छापेमारी की. वहीं, रातू रोड के पिस्का मोड़ स्थित ऑयल मिल लेन में भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम कोकर स्थित निजी बैंक अधिकारी सौरभ कुमार के घर पहुंची है. यह छापेमारी आलमगीर आलम और आईएएस मनीष रंजन से जुड़े मामले को लेकर की जा रही है. ईडी की टीम पिस्का मोड़ के ऑयल मिल लेन में ठाकुर नाम के शख्स के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।

ईडी की छापेमारी को लेकर कहा जा रहा है कि इसका कनेक्शन झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास विभाग सचिव मनीष रंजन से है. फिलहाल वह ईडी का सामना कर रहे हैं. 28 मई को ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी. इसमें उन्होंने खुद को एक ईमानदार अधिकारी बताया. ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर में कमीशनखोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें समन किया था और क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था. वह पहले समन पर उपस्थित नहीं हुए थे और कर्मचारी को पत्र भेजकर समय मांगा था। इसके बाद दूसरे समन पर वह पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर में पेश हुए।

Leave a Reply