मंत्री आलमगीर आलम को बिरसा मुंडा जेल भेजा गया, 13 दिनों की रिमांड पर लिया गया और पूछताछ की गयी

Spread the love

टेंडर कमीशन मामले में गिरफ्तार आलमगीर आलम की रिमांड अवधि गुरुवार को समाप्त हो गयी. इसके बाद ईडी ने उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया. जहां प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से मंत्री आलमगीर को बिरसा मुंडा जेल भेजने की इजाजत मांगी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होटवार जेल भेज दिया गया. आपको बता दें कि ईडी की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम को 13 दिनों की रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ की है. आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक जांच एजेंसी किसी भी आरोपी को अधिकतम 14 दिन तक रिमांड पर रख सकती है।

Leave a Reply