लोकसभा के सातवें चरण में एक जून को होने वाले चुनाव के लिए गोड्डा, राजमहल और दुमका में प्रचार समाप्त हो गया है. राज्य के चौथे चरण में तीन संसदीय क्षेत्रों में कुल 52 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें राजमहल से 14, दुमका और गोड्डा से 19-19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि जो लोग चुनाव प्रचार आदि के लिए बाहर से उस क्षेत्र में गये थे, वे भी वहां से जाने लगे हैं. निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए बाइक सवार क्विक रिस्पांस टीम को भी तैनात किया गया है। पहले भी कुछ इलाकों में नक्सली गतिविधि थी, लेकिन फिलहाल इलाके में नक्सली गतिविधि का कोई खुफिया इनपुट नहीं है. दुमका के तीन बूथ बदले गये हैं. मतदान कर्मी शुक्रवार को मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे और शनिवार को मतदान के बाद सभी मतदान कर्मी लौट आएंगे।
