सीएम चंपई सोरेन शुक्रवार सुबह होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल पहुंचे. यहां सीएम चंपई ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. चंपई सोरेन और हेमंत सोरेन के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही. हालांकि वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच क्या चर्चा हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से भी मुलाकात की. हालांकि, मंत्री से मुलाकात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं फ़िहाल अभी तक नही हुई है।
