रांची में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी चिलचिलाती धूप से बचने के लिए एसी हेलमेट दिया जाएगा।। इसके लिए ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने एसी हेलमेट निर्माता कंपनी से हेलमेट लिया है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी अगले एक सप्ताह तक ड्यूटी के दौरान इसका इस्तेमाल करेंगे। ट्रायल सफल रहा तो इसे खरीदकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को दिया जाएगा। ट्रायल के तौर पर दो हेलमेट मंगाया गया है।एसी हेलमेट पहनने के बाद उन्हें काफी राहत मिल रही है।चिलचिलाती धूप के कारण सड़क से उत्पन्न होने वाली गर्मी से राहत मिलेगी। सिर के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों को भी थोड़ी राहत मिलेगी। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि एक हेलमेट की कीमत 20 से 22 हजार रुपये है. इसका बैटरी बैकअप आठ घंटे का है। बैटरी भी मोबाइल साइज की है. युवा इसे अपनी कमर में लॉक करके रख सकते हैं। हेलमेट के अगले और पिछले हिस्से में एसी है। जो आंखों, सिर और अन्य हिस्सों को चिलचिलाती धूप से बचाने में मददगार हो सकता है. एक सप्ताह तक जवानों द्वारा इसका ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल सफल रहा तो इसे खरीदा जाएगा।
