घटना आज शनिवार शाम डोरंडा थाना क्षेत्र के मिस्त्री मोहल्ले की है. जहां दो गुटों के बीच विवाद के चलते फायरिंग हो गई. पिस्तौल से गोली मारी गयी है. इस घटना में 10 साल के बच्चे अकदस को गोली लग गयी, जिससे वह घायल हो गया. बच्चे के परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है. बच्चे की हालत खतरे से बाहर है।

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. तीन राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक संजर और साकिर नाम के शख्स ने पुरानी दुश्मनी के चलते फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद दोनों फरार हो गये. पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है.