ED को  मिला IAS मनीष रंजन और आलमगीर के OSD संजीव की प्रॉपर्टी डिटेल।

Spread the love

केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव और वर्तमान में राज्य में राजस्व सचिव के पद पर तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, ओएसडी संजीव लाल सहित जहांगीर आलम की संपत्ति और निवेश के बारे में जानकारी एकत्र कर रही हैपूर्व मंत्री आलमगीर आलम.है। ईडी को अब तक जानकारी मिली है कि मनीष रंजन, उनकी पत्नी और परिवार के सदस्यों के नाम पर रांची जिले में केवल 3 संपत्तियां खरीदी गई हैं। मनीष रंजन ने अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के नाम पर जो संपत्ति खरीदी है, उसमें एक फ्लैट और जमीन है. पिछले साल ही एक प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसकी कीमत लाखों में है. एक प्रॉपर्टी की कीमत 95 लाख रुपये से ज्यादा है. इसके साथ ही मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनकी पत्नी के नाम पर भी निवेश की जानकारी ईडी को मिली है. ईडी को मिली जानकारी के मुताबिक, संजीव लाल और उनकी पत्नी के नाम पर रांची में तीन संपत्तियां खरीदी गई हैं. संजीव लाल ने तीनों संपत्तियां पिछले 7-8 साल के भीतर खरीदी हैं।



ईडी ने टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच तेज कर दी है. इस मामले में अब तक आलमगीर आलम, विभाग के अभियंता प्रमुख बीरेंद्र राम, संजीव लाल जहांगीर समेत कई प्रमुख लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में ईडी पहले ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से एक बार पूछताछ कर चुकी है और एजेंसी ने उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए भी बुलाया है

Leave a Reply