गलत काम की सूचना मिलने पर रांची पुलिस ने लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमारी की. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निर्देश पर पुलिस टीम शनिवार देर रात स्पा पहुंची. बांस इंटरनेशनल स्पा सेंटर सर्कुलर रोड पर हरिओम टॉवर के सामने, ले डिज़ायर कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर स्थित है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से कई युवक-युवतियों को पकड़ा. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कई लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है. रांची पुलिस जल्द ही आधिकारिक जानकारी साझा करेगी।
