झारखंड में सातवें चरण में 70.88 फीसदी वोटिंग, चार चरणों में कुल 66.19 फीसदी हुई वोटिंग।

Spread the love

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सातवें चरण में झारखंड में 70.88 फीसदी वोटिंग हुई. राजमहल में 70.78, दुमका में 73.87 और गोड्डा में 68.63 फीसदी वोटिंग हुई. झारखंड का कुल मतदान प्रतिशत 66.19 रहा. के रवि कुमार ने बताया कि झारखंड में 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में 2024 के आठ लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. 6 लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है. जिन लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है, उनकी सीमा बिहार से लगती है।



महिला मतदाताओं ने अधिक भागीदारी की 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से 68 विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक मतदान किया है. 13 विधानसभा क्षेत्रों में पुरुषों ने ज्यादा वोट किया है. 14 में से 12 लोकसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया है।

Leave a Reply