लोकसभा चुनाव खत्म होते ही सरकार एक्शन मोड में आ गई है. राज्य की चम्फाई सरकार ने एक सर्किल ऑफिसर (सीओ) समेत कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को मंजूरी दे दी है. इसके तहत सरकार ने राम प्रवेश कुमार, तत्कालीन अंचल अधिकारी, वलीपुर, धनबाद पर झारखंड सरकारी सेवक नियमावली 2016 के तहत वेतन वृद्धि पर रोक लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. चन्द्रशेखर सिंह, जिनके विरुद्ध वीडियो सोनवर्षा में पदस्थापना के दौरान अनियमितता को लेकर विभागीय कार्रवाई चल रही थी. सरकार ने उन पर लगे आरोप सही पाए जाने पर रिटायरमेंट के बाद उनकी पेंशन रोकने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

जबकि धनबाद के सेवानिवृत्त तत्कालीन नगर आयुक्त अवधेश कुमार पांडे पर पद पर रहते हुए गंभीर आरोप लगे थे. विभागीय जांच में यह बात सही पाई गई। सरकार ने उनकी पेंशन राशि में 5 फीसदी की कटौती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सरकार ने तत्कालीन सिविल सर्जन (बोकारो) डॉ. अशोक कुमार पाठक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मंजूरी दे दी है