झारखंड की सीआईडी साइबर सेल ने 5 साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. खुद को दिल्ली पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी बताकर व्हाट्सएप कॉल कर ठगी की जा रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वे ऐसा अवैध विज्ञापन उत्पीड़न और बैंक खाते से अवैध लेनदेन का मामला दर्ज होने के बात कर रहे थे।जालसाजों ने केस निपटाने के एवज में 26,97,000 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए।
गिरोह के सरगना योगेश अग्रवाल समेत अंकित कुमार अग्रवाल, आशीष कुमार, विशाल वर्मा और विशाल शर्मा को रांची से गिरफ्तार किया गया है।
