झारखंड में गर्मी के कारण बदला गया स्कूलों में पढ़ाई का समय, विभाग ने जारी किया आदेश।

Spread the love

झारखंड के सभी स्कूलों के संचालन का समय बदल गया है. इसका आदेश रविवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल के हस्ताक्षर से जारी किया गया. आदेश फिलहाल 15 जून 2024 तक प्रभावी रहेगा ,यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में गर्मी के प्रभाव को देखते हुए सभी श्रेणी के स्कूलों में कक्षा केजी से कक्षा 12 तक की कक्षाएं 15 जून 2024 तक सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक संचालित की जाएंगी. उक्त अवधि के पश्चात सभी कक्षाएँ अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित की जायेंगी। निजी विद्यालयों का संचालन आरटीई अधिनियम के प्रावधानों एवं प्रबंधन के तहत संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित किया जायेगा।

Leave a Reply