कल्पना सोरेन आज विधायक पद की शपथ लेंगी, सिर्फ कुछ ही महीनों  का होगा कार्यकाल।

Spread the love

कल्पना सोरेन आज शाम 5:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में विधायक पद की शपथ लेंगी. वह गांडेय विधानसभा से निर्वाचित हुई हैं. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री सहित इंडिया गठबंधन के तमाम आला नेता मौजूद रहेंगे।

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने बीजेपी के दिलीप वर्मा को हरा दिया है. गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद 20 मई को गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने चुनावी मैदान समेत पूरा मोर्चा संभाल लिया है. वह गांडेय में चुनाव जीतने वाली पहली महिला बन गयी हैं. वे गांडेय की पहली महिला विधायक बन गयी हैं।

Leave a Reply