टोरी फ्लाई ओवरब्रिज को लेकर माकपा का ऐलान 12 जून को खुन से लिखकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा

Spread the love

लातेहार। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने ऐलान किया है कि अगामी 12 जून 2024 को
टोरी – चंदवा एनएच 99 न्यु 22 पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के लिए खुन से लिखकर मांगपत्र तैयार कर उसे उपायुक्त को सौंपा जाएगा।
    
पार्टी के जिला सचिव सुरेंद्र सिंह व वरिष्ठ नेता अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि समाहरणालय स्थित नगर पंचायत कार्यालय परिसर में खुन से मांगपत्र लिखे जाने की कार्यक्रम है।
   
नेताओं ने बताया कि 03 अप्रैल 2021 को सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री श्री नीतिन गडकरी ने टोरी चंदवा में आरओबी का आउनलाईन शिलान्यास किया था लेकिन एनएच विभाग की घोर लापरवाही के कारण आजतक निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ।
   
रेलवे क्रॉसिंग जाम से प्रतिदिन लाखों ग्रामीण परेशान हैं, जाम पर घंटों फंसे रहने के कारण
महिलाओं का प्रसव और बिमार व्यक्तियों की मौत रेल क्रॉसिंग पर ही हो जा रही है।

Leave a Reply