जेपीएससी ने 11वीं, 12वीं, 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। छूटे हुए उम्मीदवार अब 14 जून 2024 (दोपहर 12 बजे) तक फॉर्म भरने के साथ-साथ वांछित दस्तावेज, प्रमाण पत्र आदि अपलोड कर सकते हैं। जबकि हार्ड कॉपी 14 जून शाम 5 बजे तक आयोग कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। हार्ड कॉपी के लिफाफे पर परीक्षा नियंत्रक, जेपीएससी, सर्कुलर रोड रांची 834001 का पता लिखना होगा। साथ ही लिफाफे पर विज्ञापन संख्या, पंजीकरण संख्या और परीक्षा का नाम मोटे अक्षरों में लिखना होगा। आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पीटी पास करने वाले कई अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भर पाए थे. इसके बाद ही फॉर्म भरने की अवधि बढ़ा दी गई है. मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 22 से 24 जून 2024 निर्धारित हैमालूम हो कि 17 मार्च 2024 को पीटी के बाद आयोग ने रिकॉर्ड 35 दिनों के भीतर 22 अप्रैल 2024 को रिजल्ट जारी कर दिया था. कुल 342 पदों पर नियुक्ति के लिए पीटी में 7011 अभ्यर्थी सफल हुए. इनमें से 1159 महिला अभ्यर्थी सफल हुई हैं. मुख्य परीक्षा केवल रांची के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
