रांची में ज्वेलरी दुकान से हथियार के बल पर की गई डकैती।

Spread the love

आईटीआई बस स्टैंड के नजदीक बाजरा के पास दिन के 12:00 बजे तीन हथियार बंद लुटेरों ने लगभग 80 से 90 लाख रुपया की जेवरात की लूट की सोना चांदी व्यवसाय समिति इस दुर्घटना की घोर निंदा करती है ,साथ ही साथ जिला प्रशासन से अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करती है यदि 72 घंटा के अंदर अपराधी गिरफ्तार नहीं होते हैं तो सोना चांदी व्यवसाय समिति उग्र आंदोलन करेगी क्योंकि बिना नंबर के पल्सर गाड़ी में और पिस्तौल लेकर तीन लोड बाइक चलाते हुए घटना को अंजाम दिए ट्रैफिक पुलिस भी क्या कर रही थी यह बात भी संदेह के घेरे में है
आज से दो-तीन महीना पहले यहीं से दो-तीन किलोमीटर के अंतराल में गोल्ड प्लाजा नमक दुकान में भी डकैती हुई वह भी दिनदहाड़े और आज तक अपराधी पकड़ा नहीं गया लगातार बढ़ती हुई दुर्घटना का हमारा समिति घोर निंदा करती है।

Leave a Reply