केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का सम्मान समारोह 16 को ।

Spread the love

नई दिशा के तत्वावधान में 16 जून को दोपहर 12:15 बजे से 1:15 बजे तक महाराजा अग्रसेन भवन, रांची में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. नई दिशा के कार्यक्रम समन्वयक मुकेश काबरा ने बताया कि रांची के संजय सेठ को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में रक्षा राज्य मंत्री का महत्वपूर्ण पद मिला है. रक्षा राज्य मंत्री बनने के बाद सांसद संजय सेठ पहली बार रांची पहुंच रहे हैं. जिनके सम्मान में नई दिशा द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें रांची के सभी सामाजिक और धार्मिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है. सभी की सहमति से यह सम्मान कार्यक्रम एक ही स्थान पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने समाज के सभी प्रतिनिधियों से सांसद के अभिनंदन समारोह में समय पर पहुंचने का आग्रह किया है। यह जानकारी नई दिशा कार्यक्रम के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।

Leave a Reply