लातेहार में राँची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर कई यात्री कूद गये। जिस कारण वे एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए हैं।सूचना के मुताबिक तीन से चार लोगों की मौत हो गयी है।

अधिकारियों के अनुसार सासाराम एक्सप्रेस में आग लगने की गलत अफवाह सुनकर ट्रेन से उतरे हुए कुछ यात्रियों को दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी ने अपनी चपेट में लिया। यह घटना कुमाण्डी रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है।
लातेहार के स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने मरीज के परिजन और मृतकों के परिवार वालों से मुलाकात कर उचित से उचित स्वास्थ्य व्यवस्थाएं मुहैया करने की बात कही है। बता दे की डाल्टनगंज अस्पताल में सभी को बेहतर इलाज के लिए रखा गया है।
