अमन साहू के ठिकाने पर एनआईए की छापेमारी खत्म, फॉर्च्यूनर,CCTV,DVR और बैंक खाते के कागजात जब्त।

Spread the love

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साहू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की. एनआईए रांची शाखा के अधिकारियों ने अमन साहू के बुढ़मू स्थित पैतृक घर के साथ-साथ बुकरू और हजारीबाग के गिद्दी थाना क्षेत्र के ठिकानों पर छह घंटे तक छापेमारी की. छापेमारी खत्म होने के बाद एनआईए की टीम ने अमन के घर से फॉर्च्यूनर गाड़ी, सीसीटीवी डीवीआर, बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज और कई अन्य दस्तावेज जब्त किए और अपने साथ ले गई. एनआईए ने यह छापेमारी टेरर फंडिंग मामले में की है।




बुधवार सुबह 5 बजे एनआईए की कई टीमों ने एक साथ अमन के कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. सभी लोगों के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर तलाश शुरू की गई। अमन साहू फिलहाल पलामू जेल में बंद है. उन पर कई गंभीर आरोप हैं. आरोप है कि वह जेल से ही अपना गिरोह संचालित करता है। वह व्यवसायियों को धमकाता भी है और सजा भी दिलवाता है.

Leave a Reply