अगले 48 घंटे के अंदर किसी भी वक्त मॉनसून झारखंड में प्रवेश कर सकता है. यह संथाल परगना के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा. मानसून के प्रवेश से पहले गुरुवार को राजधानी रांची समेत कई जिलों में बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।

खूंटी में सबसे अधिक 63.5 मिमी बारिश हुई. जबकि रांची में 40 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी. सबसे कम बारिश गुमला और लातेहार में 2.0 मिमी रिकार्ड की गयी. बारिश के बाद राज्य के सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे चला गया.
इधर, जामताड़ा, पलामू, जमशेदपुर समेत कई जिलों में अभी भी बादल छाये हुए हैं. इन जिलों में आज भी बारिश की संभावना है. अगले पांच दिनों में राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है।