ईडी ने जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकाने से एक करोड़ रुपये नकद और एक सौ राउंड जिंदा गोलियां बरामद की हैं. इसके अलावा ईडी ने कमलेश के ठिकानों से कई अधिकारियों के जमीन संबंधी दस्तावेज भी बरामद किए हैं. गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने कांके रोड के चांदनी चौक स्थित एस्टर ग्रीन में रहने वाले जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने यह छापेमारी जमीन घोटाले में गिरफ्तार शेखर कुशवाहा से जुड़े मामले में की है. . 12 जून को ईडी ने बड़गाई जमीन घोटाले में गाड़ीगांव निवासी शेखर कुशवाहा को गिरफ्तार किया था।

