रांची सिविल कोर्ट के सीजेएम (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) द्वारा लिये गये संज्ञान और ईडी (प्रवर्तन) द्वारा दर्ज परिवाद मामले पर समन जारी करने के आदेश के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. निदेशालय) इस दौरान हेमंत सोरेन के वकील ने बहस के लिए समय मांगा, जिसे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने स्वीकार कर लिया और अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख तय की. साथ ही कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. हेमंत सोरेन की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने बहस की।
