नीट का पेपर रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित ब्लू डार्ट कूरियर के प्रिंटिंग प्रेस से आया था. फिर यहां से वह हजारीबाग स्थित कूरियर सेंटर गया. इसके बाद वहां से कागज का डंप बनाकर हजारीबाग स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में ले जाया गया. टीम को शक है कि इसी दौरान पेपर कहीं लीक हो गया है।

घंटों की जांच के बाद कूरियर संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए टीम रांची पहुंची है. सूत्रों का कहना है कि हजारीबाग से भी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. लेकिन जांच एजेंसी ने इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है. स्थानीय पुलिस भी कुछ भी कहने से बच रही है. ईओयू की टीम रांची स्थित कूरियर सेंटर गयी. इसके अलावा टीम को सूचना मिली कि नीट पेपर लीक की अहम कड़ी नालंदा का संजीव मुखिया कांके थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. हालांकि जब टीम वहां पहुंची तो वह नहीं मिला.