झारखंड के हज़ारीबाग़ से भी लीक हुआ था NEET का पेपर,6 लोग गिरफ्तार।

Spread the love

बिहार ईओयू ने नीट यूजी 2024 के मामले में एक अहम खुलासा किया है। ईओयू की टीम ने खुलासा किया है कि नीट का पेपर झारखंड के हजारीबाग से भी लीक हुआ था। ईओयू के मुताबिक, पटना से बरामद अधजला प्रश्नपत्र हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से बरामद किया गया है. ईओयू ने कहा कि प्रश्नपत्र की पैकिंग और संबंधित पैकिंग ट्रंक में छेड़छाड़ पाई गई। ईओयू ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी देते हुए कहा है कि सभी सबूत जब्त कर लिए गए हैं. इस मामले में देवघर से गिरफ्तार 6 अपराधियों से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply