झारखण्ड सरकार से त्रस्त छात्रों ने निकाला फ्लैश मार्च, जानें क्यों।

Spread the love

झारखण्ड सरकार की अकर्मण्यता, उदासीनता व भष्टाचारी रवैये से त्रस्त हजारो छात्र ने आज मोराबादी से फिरायालाल चौक तक फ़्लैश मार्च निकाला।


विदित है कि पिछले 5 वर्षों से झारखण्ड सरकार JSSC की एक भी परीक्षा स्वच्छ रूप से पूर्ण नहीं करा पायी है। JSSC CGL (सचिवालय सहायक) की परीक्षा इस वर्ष जनवरी में जैसे-तैसे ली भी गयी, तो इसमें इतनी भारी गड़बड़ी (पेपर लीक) की गयी जिसके कारण चहु ओर थू-थू होने पर इसे रद्द करनी पड़ी।CGL के पेपर को खुलेआम भेड़ बकरियों की तरह हाट बाजार में बेचा गया।जिस तरह से PGT RESULT में 2 सेंटर्स से 700+ लडको का चयन हुआ है साफ साफ इसमें धांधली की बू आ रही है ये महज एक संयोग नही हो सकता।
                  झारखण्ड सरकार युवाओं के मुद्दे पर  कुम्भकर्णी नींद में सो रही है जिसे जगाने और ससमय व भष्टाचार रहित परीक्षा की मांग को लेकर आज आक्रोशित छात्र सडक पर उतरे है।।

Leave a Reply