जगन्नाथपुर रथयात्रा मेला के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, जिला नजर उपसमाहर्ता सुदेश कुमार, आवासीय दंडाधिकारी हटिया स्मृति कुमारी, जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति रांची के प्रभारी अध्यक्ष रणेंद्र कुमार, सचिव मिथलेश कुमार आदि थेबैठक में संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. .बैठक में डीसी ने मंदिर न्यास समिति के सदस्यों के साथ जगन्नाथपुर रथयात्रा मेला 2024 की व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

डीसी ने दिये ये निर्देश:-
पंचमुखी मुहाने पर वॉच टावर, प्रकाश-पेयजल की व्यवस्था, मेला परिसर एवं मौसीबाड़ी में बिजली/जनरेटर की व्यवस्था, मेला परिसर की साफ-सफाई, चिकित्सक/एम्बुलेंस की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था चलंत टॉयलेट, यातायात व्यवस्था के संबंध में विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
नगर निगम के अधिकारियों को मेला परिसर में गड्ढों को मोरम या छाई या पत्थर के डस्ट से भरने का निर्देश दिया गया. मेला परिसर में मांस, मछली व शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए उपायुक्त को आम सूचना जारी करने को कहा गया।
मेले के दौरान विभिन्न समितियों के स्वयंसेवकों को पहचान पत्र उपलब्ध कराने, वाहन पास जारी करने, मंदिर (मुख्य) व मौसीबाड़ी में सुरक्षा बलों की तैनाती, रथ के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती के संबंध में भी निर्देश दिये गये।
डीसी ने जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति को मेले से संबंधित टेंडर को अंतिम रूप देने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रेट व्यवस्थित करें, बेस रेट के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करें।