नीट पेपर लीक कांड में चल रही जांच के बीच इसका झारखंड कनेक्शन भी जुड़ गया है. NEET का पेपर सबसे पहले हज़ारीबाग़ के एक सेंटर से लीक हुआ था. ओएसिस स्कूल, हज़ारीबाग में नीट का सेंटर था. नीट पेपर लीक मामले में पुलिस को पटना के लर्न प्ले स्कूल की छत से जले हुए प्रश्नपत्र मिले हैं. नीट परीक्षा से एक दिन पहले पटना के खेमनीचक स्थित इस स्कूल में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर दिये गये. यहां रात में सभी को याद कराया जाता था। बाद में प्रश्नपत्र जला दिये गये।

ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से क्यों हो रही है पूछताछ:-
दरअसल, नीट पेपर लीक मामले की जांच के दौरान बिहार पुलिस को गिरफ्तार अभ्यर्थियों के घर से आधे जले हुए पेपर मिले थे, इसमें प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी भी थी. इसके बाद बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इन जले हुए कागजों का एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए मूल प्रश्न पत्र से मिलान किया, जिसमें आधे जले हुए कागजों में 68 प्रश्न मूल प्रश्न पत्र के समान पाए गए। आगे की जांच में पता चला कि पुलिस को मिले प्रश्नपत्र ओएसिस स्कूल, हज़ारीबाग की बुकलेट से मेल खाते हैं. इसके बाद से ही सीबीआई ओएसिस स्कूल पर नजर रख रही है।