जैसे ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब जीता, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर भी बात की.
अलविदा कहा। अब इस लिस्ट में रवींद्र जड़ेजा का नाम भी जुड़ गया है. जडेजा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दी।
जडेजा ने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेला. उनके करियर में भी वर्ल्ड कप की कमी रही और इस कमी को इस बार जडेजा ने पूरा कर दिया. हालांकि, जडेजा वनडे और टेस्ट खेलना जारी रखेंगे और आईपीएल में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा