राउन्ड टेबल इंडिया 284 और लेडिज सर्कल इंडिया 142 ने रक्तदान शिविर लगाया और प्रेम आश्रय में पुस्तक और स्टेशनरी सामाग्री बांटे

Spread the love

राउन्ड टेबल इंडिया 284 और लेडिज सर्कल इंडिया 142 के नए कार्यकाल की शुरुआत 1 जुलाई 2024 से हुई। आलोक गेरा को राउन्ड टेबल इंडिया 284 का चेयरमैन और खुशबू जैन को लेडिज सर्कल इंडिया 142 को चेयर पर्सन नियुक्त किया गया। डोसा प्लाजा , क्लब रोड में रक्तदान शिविर लगाया गया , इस दिन अच्छे संख्या मे लोगों ने रक्तदान दिया । प्रेमआश्रय शेल्टर होम में बच्चों की शिक्षा में मदद करने के लिए पुस्तक, कॉपी, स्केच पेंस, कलर और अन्य स्टेशनरी सामाग्री बांटे गए।  इससे बच्चों को बहुत खुशी हुई।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमन प्रीत सिंह, ओम जैन , संदीप पोद्दार, तन्य अग्रवाल,अनिमेश जैन, कुनाल जैन, अर्पित जैन,  अनिमेश लोढा, आस्था, जसलिन ,प्रीति,रिंकी  और श्रेया का  योगदान रहा।

Leave a Reply