कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सदन में हिंदू धर्म पर दिए गए बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है. उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई. अब इस मामले में झारखंड की सियासत भी गरमा गयी है. इस मुद्दे पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि करोड़ों हिंदुओं को झूठा और नफरत करने वाला कहकर राहुल गांधी ने एक बार फिर अपनी हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है.
उन्होंने कहा कि वह संवैधानिक पद पर हैं. संसद भवन के अंदर बैठे किसी व्यक्ति द्वारा इस तरह का बयान देना बहुत गंभीर मामला है। उन्हें और कांग्रेस पार्टी को इस शर्मनाक कृत्य के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
