आज हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर विधायकों की बैठक, हो सकते है बड़े बदलाव।

Spread the love

झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर बुधवार को होने वाली सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. इस पर सबकी निगाहें हैं।



जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यह पहली औपचारिक बैठक हो रही है। इस वजह से भी यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि बैठक में हेमंत सोरेन को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने पर फैसला लिया जा सकता है

Leave a Reply