इंडी गठबंधन विधायक दलों की बैठक फिर शुरू, सीएम चंपई मौजूद नहीं

Spread the love

दोपहर के भोजन के बाद भारतीय गठबंधन के विधायक दलों की बैठक फिर शुरू हुई। बैठक में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के इस्तीफे, सरकार बनाने का दावा पेश करने की रणनीति और हेमंत सोरेन के साथ कौन-कौन से मंत्री शपथ लेंगे, इस पर चर्चा हो रही है. सीएम चंपई सोरेन को लेकर चर्चा है कि उन्हें डिप्टी सीएम या सरकार की समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. ऐसी भी चर्चा है कि चंपई सोरेन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाएगा. हालांकि, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दोबारा शुरू हुई बैठक में सीएम चंपई सोरेन मौजूद नहीं हैं।



अगर राज्यपाल आज लौटेंगे तो चंपई सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे:-
जानकारी के मुताबिक, बैठक में हेमंत सोरेन को इंडिया अलायंस के विधायक दल का नेता चुना गया है. इस पर सभी विधायकों के हस्ताक्षर भी ले लिये गये हैं. खबर है कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन फिलहाल झारखंड से बाहर हैं. वे आज शाम 7 बजे तक रांची लौट सकते हैं. अगर वह आज ही लौटते हैं तो मुख्यमंत्री का इस्तीफा और सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है. शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार दोपहर से पहले होने की संभावना है. सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले इंडिया अलायंस के सभी विधायकों को सीएम हाउस में रहने को कहा गया है।

Leave a Reply