पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी।

Spread the love

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है. इसे लेकर आलमगीर ने अपने वकील के माध्यम से रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में याचिका दायर की है. जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी. ईडी ने टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 मई को आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं. उनके खिलाफ ईडी ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है, जिस पर कोर्ट जल्द ही संज्ञान ले सकता है।

Leave a Reply