कल होने वाले जगन्नाथपुर मेला यात्रा का निरीक्षण लेने पहुंचे रांची के डीसी और एसएसपी।

Spread the love

कल रांची में जगन्नाथपुर मेला (रथयात्रा) का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने रथयात्रा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निष्पक्ष। सभी ने जगन्नाथपुर मंदिर से मौसी बाड़ी तक रथयात्रा के रूट का निरीक्षण किया।



इस दौरान डीसी ने कहा कि मेले में विधि-व्यवस्था की सारी व्यवस्था कर ली गयी है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है. मेले में 24 घंटे बिजली, मोबाइल टॉयलेट और पानी की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है।

मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं:-


एसएसपी ने बताया कि मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पांच वॉच टावर और सीसीटीवी लगाए गए हैं. सुरक्षा के लिए करीब 500 पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. बड़े वाहन प्रवेश न करें इसके लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है. आपको बता दें कि 7 जुलाई को सुबह 4 बजे मंदिर के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. रथयात्रा के लिए पूजा दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. शाम पांच बजे रथ को श्रद्धालु खींचकर मौसीबाड़ी लाएंगे।

इस दौरान झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, रांची सांसद संजय सेठ, हटिया विधायक नवीन जयसवाल, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, रांची विधायक सीपी सिंह, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय शामिल हो सकते हैं.

Leave a Reply