भारी सुरक्षा के बीच जहां विधानसभा में एक तरफ हेमंत सोरेन कर रहे हैं अपने बहुमत साबित तो दूसरी तरफ सहायक पुलिस अपनी मांगों को लेकर पहुंच गए विधानसभा के अंदर।

एक तरफ सहायक पुलिस तो दूसरी तरफ राज्य की पुलिस हुए आमने-सामने घंटों चली नारेबाजी वाटर कैनिंग गाड़ियां लाने पर सहायक पुलिस को बार-बार पुलिस समझा रही है फिर भी अपनी मांगों को लेकर वह पीछे हटने को तैयार नहीं है सभी विधायक बगल से गुजर रहे हैं फिर भी नहीं ले रहे हैं कोई सुध।

