सोमवार को आंदोलनकारी सहायक पुलिसकर्मी राजभवन का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मोरहाबादी मैदान में ही रोक दिया. सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों के समर्थन में मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार को तय कार्यक्रम के तहत मैं मोरहाबादी मैदान से राजभवन को घेरने के लिए निकला था. लेकिन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें मोरहाबादी मैदान में ही रोक दिया गया है. यहां जब सहायक पुलिस कर्मियों को रोका गया तो उन्होंने विरोध में सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सहायक पुलिसकर्मियों ने कई बार बैरिकेड को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया.

सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सहायक पुलिसकर्मियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन सहायक पुलिसकर्मी राजभवन का घेराव करने पर अड़े रहे. आपको बता दें कि पिछले 2 जुलाई से मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन शुरू हुआ था, जो 13वें दिन भी जारी है. बारिश के बावजूद कई जिलों से आए सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी मैदान में टेंट बनाकर आंदोलन कर रहे हैं।

