असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. इस दौरान वह खूंटी और तोरपा में अभिनंदन सा विजय संकल्प सभा में शामिल होंगे।
हिमंत बिस्वा सरमा 9:30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से बस सड़क मार्ग से तोरपा और फिर खूंटी जायेगी. विजय संकल्प सभा में भाग लेने के बाद वह रांची लौटकर रात्रि विश्राम करेंगे और 17 जुलाई को असम के रांची विधानसभा क्षेत्र के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में भाग लेंगे।
