रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे सहायक पुलिसकर्मियों को बातचीत के लिए बुलाया गया है. सीएम आवास के घेराव से पहले झारखंड पुलिस के डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी मुख्यालय आरके मलिक, रांची डीसी और सहायक पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य अधिकारियों के बीच बातचीत शुरू हो गई है और नतीजे का इंतजार है. गौरतलब है कि शुक्रवार को सहायक पुलिसकर्मियों ने घेराव का ऐलान किया था. अपनी आगे की रणनीति के तहत मुख्यमंत्री आवास.इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. वहीं सहायक पुलिसकर्मी किसी भी तरह से सीएम आवास तक न पहुंच सकें इसके लिए भी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सीएम आवास के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. अब सहायक पुलिसकर्मी वार्ता के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद वे अपनी आगे की रणनीति तय करेंगे।
