CM आवास जा रहे आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों पर पुलिस ने  किया बल का प्रयोग बरसाई उनपर लाठियां।

Spread the love

सीएम आवास जा रहे आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया है. पुलिस ने उनपर लाठियां बरसाई है. सुरक्षा घेरा तोड़ने के बाद सहायक पुलिसकर्मी अलग-अलग रास्तों से सीएम आवास घेराव के लिए पहुंचने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इससे पहले मोरहाबादी में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया. इसके बाद सभी मुख्यमंत्री आवास की ओर जा रहे थे. हालांकि पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बेरीकेडिंग कर रखी थी. वहीं भारी संख्या में जवानों को लगाया गया था. इसके बावजूद सहायक पुलिसकर्मी सुरक्षा घेरा तोड़ने में सफल रहे।

Leave a Reply