समाहरणालय कर्मियों का 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Spread the love

झारखंट अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) रांची इकाई ने शनिवार को अपने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च समाहरणालय ब्लॉक ए से जयपाल सिंह स्टेडियम से होते हुए ब्लॉक बी तक निकला गया. इसमें समाहरणालय, अनुमण्डल, प्रखण्ड एवं अंचल के कर्मी शामिल रहे. इस दौरान नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष अभय प्रभाकर तिर्की ने सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए 22 जुलाई से राज्य इकाई के निर्णय अनुसार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की. बता दें इससे पूर्व समाहरणालय कर्मियों ने रांची डीसी को ज्ञापन सौंपा था. समाहरणालय कर्मी अपनी नव सूत्री मांगों को लेकर बीते कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने काला बिल्ला लगाकर विरोध और पेन डाउन विरोध भी किया. कैंडल मार्च में मुख्य रूप से अभय प्रभाकर तिर्की (जिला अध्यक्ष), जसीम अख्तर, मेरी ग्रेस टोप्पो, शिलवन्ति शान्ति एक्का, धर्मेन्द्र उरांव, प्रणेश मिंज, अमित कुमार गुप्ता, विकास दुबे उपस्थित थे।

Leave a Reply