झारखंड-बिहार में आज नक्सलियों ने बुलायी बंद पुलिस अलर्ट

Spread the love

कॉमरेड जया हेंब्रम सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादियों की ओर से 25 जुलाई को झारखंड- बिहार बंद बुलाया गया है. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि नक्सली रेलवे ट्रैक, पुल- पुलिया, सुरक्षा कैंप, थाना या पुलिस पर हमला कर सकते हैं. इस कारण नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील इलाके में विशेष सतर्कता बरती जाये. पुलिस के सभी सुरक्षा कैंप, पिकेट और थानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाइअलर्ट पर रखा गया है।

Leave a Reply