झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज पहला दिन है. सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता सदन के बाहर बैनर लेकर बैठे हैं और सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. बैनर पर लिखा है कि पत्थर, कोयला, बालू और जमीन की लूट, हेमंत हाय, पांच लाख नौकरियों का क्या हुआ?, युवाओं के सपनों का हत्यारा, हाय, 5000 रुपये बेरोजगारी दर का क्या हुआ? ग्रेजुएट्स के लिए और पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए 7000 रुपये?? धरना देने वालों में विधायक अमित मंडल, समरी लाल, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, बिरची नारायण समेत अन्य विधायक मौजूद थे।
