रिम्स छात्रों ने स्थानीय युवक को पीटा, लोगों में आक्रोश

Spread the love

बरियातू थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ. यहां स्थानीय युवकों ने रिम्स के छात्रों की पिटाई कर दी. स्थानीय युवाओं का आरोप है कि रिम्स के छात्रों ने उन्हें रिम्स परिसर में खींच लिया और जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही सदर, कोतवाली और सिटी डीएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद दो युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. पुलिस की टीम मौके पर कैंप कर रही है।

Leave a Reply