झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष ने विभिन्न मांगों को लेकर सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान क्या विरोध करना गुनाह है, सहायक शिक्षकों का क्या गुनाह है आदि विभिन्न पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा स्थायी सहायक पुलिसकर्मी और होम गार्ड का क्या हुआ, आंगनबाडी सहायिका और रसोइया संघ का क्या हुआ, 5 लाख नौकरियों का क्या हुआ जैसे कई मुद्दों पर हेमंस ने सरकार को घेरा. धरना देने वालों में भानु प्रताप शाही, अमर कुमार बाउरी, बिरंची नारायण, अपर्णा सेन गुप्ता, पुष्पा देवी, समरी लाल, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, अनंत कुमार ओझा समेत कई विधायक शामिल थे।
